ऊना/सुशील पंडित:जिला ऊना में वुधवार सुबह शुरू हुई मॉनसून की पहली ही बारिश ने सरकार के दावों की पोल खोल कर रख दी है। मूसलाधार बारिश ने उपमंडल हरोली में व्यापक पैमाने पर नुकसान किया है। बारिश से स्वां नदी सहित सभी खड्डे उफान पर रही कई खड्डें पलट गई बरसात का पानी लोगों के घरों व दुकानों में घुस गया। हरोली में रैंप पार करती एक स्कार्पियो गाड़ी पानी के तेज बहाव में वह गई गनीमत यह रही कि गाड़ी में सवार चार लोग समय रहते गाड़ी से निकलने में कामयाब रहे जिन्हें स्थानीय युवाओं ने सूझ बूझ से बाहर निकाला। गांव खड्ड में पानी ने काफी कहर बरपाया खड्ड पलटने के चलते बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस गया। लोग घरों से पानी निकालने तथा घर के सामान को दूसरी मंजिल या ऊंचे स्थानों पर शिफ्ट करते रहे ताकि नुकसान को कम किया जा सके। बढ़ेडॉ सलोह की खड्ड के रास्ता बदलने से लगभग 200 कनाल भूमि पर उगाई फसल भी बर्वाद हो गई ।स्वां नदी के करीब रह रहे प्रवासियों की जिंदगी भी खतरे में आ गई उन्होंने ऊंची जगह में शरण लेकर अपने बच्चों सहित मवेशियों की जान बचाई। घालुवाल में भी दुकानों में पानी घुसने से दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा लोअर बढ़ेडॉ, कांगड़, समनाल, सेंसोवाल, हरोली सहित लगभग पूरे उपमंडल में पानी ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है बारिश के चलते लाइट भी चली गई जिसे काफी समय बाद सुचारू किया जा सका।
ऊना में बारिश का कहर, पानी के तेज बहाव में बह गई स्कॉर्पियो गाड़ी ,लोगों के घरों में घुसा पानी
Disclaimer
All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -