लखनऊः मॉनसून में हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई। उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हुई जिस दोरान मकान, दीवार, पेड़ और आकाशीय बिजली गिरने से 32 लोगों की जान चली गई। अगर मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन तक बारिश का सिलसिला इसी प्रकार चलता रहेगा।
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद और एटा, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, औरैया, कन्नौज, जालौन, अलीगढ़, हाथरस और बहराइच, सीतापुर, हरदोई और अमरोहा में शुक्रवार को कक्षा 12 तक के स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.