कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में लगातार बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है। हिमाचल में भारी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। देर रात भी बादल फटने और लैंडस्लाइड होने से 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 घरों क्षतिग्रस्त हो गए। इसी बीच अब कुल्लू के बंजार में गुशैणी स्कूल की बिल्डिंग गिरने की घटना सामने आई है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ताश के पत्तों की तरह स्कूल की इमारत धवस्त हो गई। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (IMD) के मुताबिक, 12 सितंबर तक राज्य में बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है। इस दौरान ज्यादातर भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। इससे सड़क, बिजली व पानी की बहाली के काम में तेजी आ सकेगी।
प्रदेश में अभी भी 3 नेशनल हाईवे समेत 820 सड़कें बंद पड़ी हैं। इससे लोगों की आवाजाही और सेब व दूसरी फसलों की ढुलाई पर बुरा असर पड़ा है। देशभर में मशहूर लाहौल स्पीति का आलू मंडियों तक नहीं पहुंच पा रहा है। चंबा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिला के कई भागों से सेब की फसल भी मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही।