Loading...
- Advertisement -
HomeChandigarhबारिश का कहर जारीः रेलवे ने 27 को किया शॉर्ट-टर्मिनेट, 22 ट्रेनें...

बारिश का कहर जारीः रेलवे ने 27 को किया शॉर्ट-टर्मिनेट, 22 ट्रेनें रद्द

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़ः उत्‍तर भारत में कुछ दिनों से जारी विनाशकारी बारिश की वजह से हालात बेहद खराब हो चुके हैं। एक तरफ जहां आम जनजीवन पूरी तरह से पटरी से उतर गया है तो दूसरी तरफ कहीं भी आना-जाना एक जंग की तरह हो गया है। रोड से लेकर रेल और हवाई सेवाएं तक बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। जम्मू संभाग में हो रही भारी बारिश ने रेल यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है। नॉर्दर्न रेलवे ने जम्मू और कटरा रेलवे स्टेशनों से प्रस्थान करने वाली या यहां पहुंचने वाली 22 ट्रेनों को अगले दिन के लिए रद्द कर दिया। यानी 27 अगस्त को ये ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके अलावा जम्मू डिवीजन में 27 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है।

ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:

ਉੱਤਰ ਭਾਰਤ ਵਿੱਚ ਮੀਂਹ ਦਾ ਕਹਿਰ: ਰੇਲ ਯਾਤਰਾ ਠੱਪ, ਕਈ ਟ੍ਰੇਨਾਂ ਰੱਦ ਤੇ ਸ਼ਾਰਟ ਟਰਮੀਨੇਟ

Read in english:

Northern Railway Cancels Over 20 Trains as Heavy Rains Batter Jammu Region

दूसरी ओर पंजाब में नार्थ रेलवे की ओर से जारी आदेशों के अनुसार 6 ट्रेनों में 3 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। जारी आदेशों को अनुसार 15656 Jammutavi Kamakhya, 12920 Jammutavi Dr. Ambedkar Nagar और 12472 Jammutavi Bandra Terminus ट्रेन को 27 अगस्त तक कैंसिल कर दिया गया है। वहीं 18102 Jammutavi Sambalpur Jn. और 12238 Jammutavi Varanasi को शार्ट टर्निमेट कर दिया गया है।

बता दें कि जम्मू रीजन में सोमवार से दशकों की सबसे भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण बाढ़, भूस्खलन, पुलों और सड़कों को नुकसान पहुंचा है, साथ ही आवासीय और कृषि क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है। जम्मू शहर में एक दिन से भी कम समय में 250 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है। नॉर्दर्न रेलवे द्वारा रद्द की गई 22 ट्रेनों में से 9 ट्रेनें माता वैष्णो देवी के बेस कैम्प कटरा से हैं और एक जम्मू से है। बाकी ट्रेनें कटरा, जम्मू और उधमपुर स्टेशनों पर पहुंचने वाली थीं।

इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के पठानकोट से कंडरोरी के बीच भारी मिट्टी कटाव और चक्की नदी में अचानक बाढ़ के कारण रेल सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। रेलवे ने 27 ट्रेनों को फिरोजपुर, मंडा, चक रखवालन और पठानकोट में शॉर्ट-टर्मिनेट किया है। हालांकि, कटरा-श्रीनगर खंड पर रेल संचालन जारी है। गौर हो कि मंगलवार दोपहर त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले मार्ग पर हुए भूस्खलन की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गए।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page