हिसारः देश के कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है। वहीं हरियाणा के हिसार में बारिश के कारण दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, आज बारिश के बीच 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार टूटकर बाइक सवार 4 युवकों पर गिर गया। इस भीषण हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਹਰਿਆਣਾ – ਹਿਸਾਰ ਵਿੱਚ ਕਰੰਟ ਦੀ ਚਪੇਟ ‘ਚ ਆਏ 4 ਯੁਵਕ, 3 ਦੀ ਮੌਕੇ ‘ਤੇ ਮੌਤ
मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक सुलखनी गांव के रहने वाले बताए गए हैं, जिनकी पहचान बंटी, राजकुमार और अमित के रूप में हुई है। घटना मिर्जापुर रोड पर दर्शना एकेडमी के सामने हुई। प्रत्यक्षदर्शी कपूर सिंह ने बताया कि घटना के बाद लोगों ने युवकों को तड़पते देखा तो पावर हाउस में फोन किया, लेकिन फोन करने के आधे घंटे बाद बिजली काटी गई।