देहरादून: उत्तरकाशी के धराली में सैलाब के बाद उत्तराखंड में कुदरत का रौद्र रूप जारी है। लगातार भारी बारिश से पहाड़ से मैदान तक बुरा हाल है.राजधानी देहरादून पानी पानी हो गई। दून में बारिश ने 74 साल का रेकॉर्ड तोड़ा। पिछले 24 घंटे में देहरादून में 200 मिमी बारिश हुई है। 1951 के बाद दून घाटी ने ऐसी मूसलाधार बारिश देखी है। बारिश का कहर देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में साफ नजर आ रहा है। जहां नदियां और नाले उफान पर हैं, तेज बहाव ने तबाही मचा दी है। इलाके में बर्बादी का मंज़र देखने को मिल रहा है। वहीं प्रशासन द्वारा लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
शहर के बीचोबीच बहने वाली रिस्पना और बिंदाल नदियां डरा रही हैं। पानी सड़क तक आ गया है। उनके किनारे बने मकान खतरे की जद में हैं। आईटी पार्क और सहस्त्रधारा रोड नाले में बदली दिखाई दे रही है। वहीं आईटी पार्क की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता हैकि कई वाहन पानी में फंसे हुए है। आईटी पार्क के मुख्य गेट के पास पानी भर गया है और ट्रैक्टर लगाकर बिजली घर को बचाने की कोशिश की जा रही है।