बाराबंकी : पिछले 8 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्कूल, अस्पताल, बस स्टेशन, सरकारी कार्यालय तथा घरों में भी पानी भर गया है। अधिकांश मार्गो पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। दुकानों में पानी घुस जाने के कारण व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं लोधेश्वर महादेव का शिवलिंग बरसात के पानी में डूब गया है।
मानसून सीजन जाते-जाते पूर्वी और मध्य भारत को भिगोता जा रहा है। UP, बिहार, MP, राजस्थान, पश्चिम बंगाल समेत देश के 15 राज्यों में आज तेज बारिश की चेतावनी है। UP के लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर समेत 31 जिलों में बारिश का अलर्ट है। वहीं मध्य प्रदेश में भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा समेत 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है।
UP में बारिश के चलते तीन लोगों की मौत हो गई। कानपुर में एक व्यक्ति की जलभराव में डूबने से मौत हुई। वहीं कन्नौज में घर की छत गिरने से दो की जान चली गई। उधर मुरादाबाद और बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। हरियाणा के हिसार-दिल्ली और रेवाड़ी-हिसार के बीच चलने वाली 4 ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। एक जून से शुरू हुए मानसून सीजन में अब तक ओवरऑल 10% कम बारिश हुई है। इसका मतलब है कि ये मानसून सीजन (30 सितंबर तक) सामान्य कम बारिश के साथ खत्म होगा।