बठिंडा। जिला में बड़ा हादसा हुआ है। जहां सरहिंद नहर में नहाने गए दो युवक डूब गए। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना एनडीआरएफ को दी है। सूचना मिलने के बाद युवकों को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक राजस्थान से अपने रिश्तेदार के घर आया था और भीषण गर्मी से बचने के लिए सरहिंद नहर में नहाने गये थे।
इसी दौरान डूब गये। वहीं, डूबने वाले में एक की उम्र 26 साल और दूसरे की उम्र 32 साल बताई जा रही है। एनडीआर टीम ने अपना बचाव अभियान शुरू कर दिया है जिसमें 25 कर्मी और गोताखोर शामिल हैं।