बठिंडा : चोरी के मामले में केंद्रीय जेल में बंद आरोपी ने जेल मुलाजिमों पर मारपीट करने के आरोप लगाए है। उक्त युवक बब्बू ने आरोप लगाया है कि जेल भेजने से पहले उसे थाना थर्मल पुलिस की ओर से थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया था। उसकी बुरी तरह से मारपीट की गई और उसके गुप्तांग पर करंट भी लगाया गया। वहीं उसे 2500 रुपए भी ले गए। बब्बू ने कहा कि इसका कंधा टूट गया है और कान में भी फैक्चर है। बब्बू ने उसके साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर करने वाले पुलिस मुलाजियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ डीएसपी सिटी टू मंजीत सिंह का कहना था कि मामला उनके ध्यान में नहीं है वह इस मामले की जांच करवाएंगे।
अगर कोई भी मुलाजिम आरोपी पाया गया, उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। सरकारी अस्पताल में दाखिल बब्बू ने बताया कि पीसीआर के जवान उसके घर आए और पहले उसे 2500 रुपए लिए और उसके बाद उसे थाने ले गए। थाने में 2 मुलाजिमों की ओर से उसके साथ मारपीट की गई। इस संबंध में डीएसपी सिटी मनजीत सिंह का कहना था कि मामला उनके ध्यान में नहीं है फिर भी वह मुलाजिमों को भेजकर मामले की जांच करवाएंगे, जो भी आरोपी पाया गया उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।