बठिंडाः पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली गोलियों सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी (तलवंडी साबो) राजेश स्नेही ने प्रेस को बताया कि 20.6.2024 को तलवंडी साबो थाने की पुलिस पार्टी ने जसविंदर सिंह पुत्र अमर सिंह, इंद्रप्रीत सिंह पुत्र जसविंदर सिंह निवासी तलवंडी साबो को 37 नशीली गोलियां बरामद कीं जिसके प्रति धारा 22ए/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 88 दिनांक 20.06.2024 पुलिस स्टेशन तलवंडी साबो में दर्ज किया गया था। उक्त आरोपी से पूछताछ के आधार पर आरोपी तरसेम चंद उर्फ धप्पई पुत्र सुखदेव राम निवासी वार्ड नंबर 07 बोहर वाला चौक मौर मंडी जिला बठिंडा नामजद किया गया।
उक्त प्रकरण में दिनांक 26.06.2024 धारा 29 एन.डी.पी.एस. उक्त आरोपी को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। इसके अलावा मुख्य पुलिस स्टेशन तलवंडी साबो से सर्च वारंट मांग कर तरसेम चंद के घर और दुकानों की तलाशी ली गई। इसके आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर को साथ लेकर तरसेम चंद के घर के गोदाम की तलाशी ली गई तो करीब 67 प्रकार की दवाएं मिलीं। जिसमें से 20,42,470 नशीली कैप्सूल, 3,68,250 नशीली गोलियां (मेडिकल एक्ट), 3580 किट बरामद की गईं। प्रिंट रेट के मुताबिक बाजार कीमत करीब 5 करोड़ 35 लाख रुपये है. इसके अलावा तरसेम चंद के घर के गोदाम से 176 नशीली गोलियां (6 तरह की) मिलीं. निरीक्षक की मौजूदगी में अधिनियम के तहत दवाओं की तलाशी ली गई और 29,900 रुपये नकद भी बरामद किए गए।
जिसके आधार पर तरसेम चंद उर्फ धप्पई पुत्र सुखदेव राम निवासी वार्ड नंबर 07 बोहर वाला चौक मौर मंडी जिला बठिंडा के खिलाफ 22बी एनडीपीएस एक्ट के तहत बढ़ोतरी की गई। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि तरसेम चंद उक्त पुलिस स्टेशन तलवंडी साबो, राम, मोर और आसपास के इलाकों में भारी मात्रा में नशीली दवाएं, कैप्सूल और सिरप सप्लाई करता है। उस पर करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं। उक्त मामले में तरसेम चंद को गिरफ्तार कर जिला बठिंडा की तलवंडी साबो पुलिस ने नशे की कमर तोड़ने वाली कहावत को सिद्ध किया है। इससे नशे का कारोबार रुकेगा। इस सफलता को जिला बठिंडा पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। तरसेम चंद का आगे पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और गहन पूछताछ से और भी अहम खुलासे होने की संभावना है।