नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच 10 मई की शाम को सीजफायर की घोषणा की गई, लेकिन इसके बावजूद सीमा से सटे कई इलाकों में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस स्थिति पर चिंता जताते हुए विपक्ष लगातार संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहा है।
कांग्रेस नेता और विपक्ष के प्रमुख चेहरा राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर संसद का विशेष सत्र तुरंत बुलाने की मांग की है। अपने पत्र में राहुल गांधी ने लिखा, “भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी, मैं विपक्ष के सर्वसम्मति से किए गए अनुरोध को दोहराता हूं कि संसद का विशेष सत्र तुरंत बुलाया जाए।”
उन्होंने आगे लिखा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा घोषित युद्धविराम जैसे अहम मुद्दों पर देश के लोगों और उनके प्रतिनिधियों के बीच खुलकर चर्चा होनी चाहिए। राहुल ने इसे आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए सामूहिक संकल्प को दिखाने का अवसर भी बताया।
विपक्ष का कहना है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में जारी सुरक्षा चुनौतियों और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों पर संसद में सामूहिक विमर्श आवश्यक है, ताकि देश एकजुट होकर आगे की रणनीति तय कर सके।
इससे पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश भी प्रधानमंत्री को पत्र लिख चुके हैं। उन्होंने भी युद्धविराम के बाद की स्थिति को लेकर संसदीय चर्चा की आवश्यकता जताई थी।