चंडीगढ़ः कांग्रेस के सीनियर नेता व सासंद राहुल गांधी आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग राहुल गांधी को रिसीव करने चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। राहुल एयरपोर्ट से सीधे सेक्टर 24 एडीजीपी निवास के लिए रवाना हुए। हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी सिर्फ सांत्वना देने ही नहीं बल्कि साफ संदेश देने आ रहे हैं कि कांग्रेस शोकाकुल परिवार के साथ है।
आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के बाद बढ़ते विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्यभर में अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं महापंचायत की तरह से दिया गया 48 घंटे का अल्टीमेटम का समय भी पूरा हो रहा है। देर रात मुख्य सचिव कार्यालय के राजनीतिक शाखा की ओर से यह निर्देश जारी किए गए, जिसमें सभी डीसी, एसपी, आईजीपी और पुलिस आयुक्तों को कानून-व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क रहने को कहा गया है।
वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी के दौरे से पहले हरियाणा सरकार ने डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सीनियर IPS अधिकारी ओम प्रकाश सिंह (ओपी सिंह) को सौंप दिया है। ओम प्रकाश सिंह फिलहाल हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में MD के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले हरियाणा सरकार ने डीजीपी शत्रुंजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया था। शत्रुजीत कपूर पर आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे।
इससे पहले हरियाणा सरकार ने आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की कथित आत्महत्या को लेकर विपक्ष के हमले और वाई पूरन कुमार के परिवार द्वारा उन्हें परेशान करने के आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के बीच राज्य के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया। यह देर रात की घटना राज्य सरकार द्वारा रोहतक के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया का तबादला करने के कुछ दिनों बाद हुई है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने कहा कि हां सरकार ने डीजीपी को छुट्टी पर भेज दिया है। वाई पूरन कुमार द्वारा कथित तौर पर छोड़े गए आठ पन्नों के एक अंतिम नोट में उन्होंने कपूर और बिजारनिया सहित आठ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों पर जाति-आधारित भेदभाव, मानसिक उत्पीड़न, सार्वजनिक अपमान और अत्याचार का आरोप लगाया।