नई दिल्लीः ब्रिटेन में अपनी आंख की सर्जरी करा कर भारत लौटने के बाद पहली बार आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं। वहीं राघव चड्ढा के भारत लौटने पर आप पार्टी में हलचल तेज हो गई है। बता दें कि इस वक्त आम आदमी पार्टी कई मुश्किलों से घिरी हुई है। एक तरफ सूबे के मुखिया अरविंद केजरीवाल जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। वहीं दूसरी तरफ स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर सीएम हाउस में मारपीट करने का आरोप लगाया है। सीएम आवास के अंदर हुई स्वाति मालीवाल की पिटाई के मामले में पुलिस ने कल देर रात तक केजरीवाल आवास के अंदर जांच पड़ताल की।
इस दौरान पुलिस ने घटना स्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएट किया और वीडियोग्राफी की. एफएसएल की टीम भी कल मौके पर गई थी। सूत्रों के मुताबिक पेन ड्राइव में सीएम कैंप ऑफिस और एंट्री गेट के सीसीटीवी भी लिए गए। उधर केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने भी स्वाति मालीवाल के खिलाफ मुख्यमंत्री आवास में जबरन घुसने और सुरक्षा गार्ड से बदसलूकी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक स्वाति मालीवाल ने सुरक्षा गार्ड को धक्का दिया। राघव चड्ढा की वापसी से आम आदमी पार्टी को बड़ी उम्मीदें है। दरसल, वह ऐसे समय पर लौटे है,जब कुछ दिन बाद ही दिल्ली में लोकसभा चुनाव होने वाले है। 25 मई को मतदान से पहले राघव चड्ढा चुनाव प्रचार में जुड़ सकते है।