मनोरंजन: इन दिनों आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म धुरंधर काफी सुर्खियों में बनी हुई है। जबसे मूवी थिएटर्स में रिलीज हुई है तभी से फैंस अपनी राय रखते दिख रहे हैं। धुरंधर को काफी नेगेटिव रिव्यूज भी मिल रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे प्रोपेगेंडा फिल्म का टैग दे दिया है। ऐसे में अब एक्टर आर माधवन ने इन सभी मुद्दों पर बात की है। एक्टर ने कहा कि जो कुछ अभी धुरंधर के साथ देख रहे हैं वो सब रंग दे बसंती में भी देख चुखे हैं।
फिल्म की कमाई ने करवाया सबको चुप
आर माधवन ने 2006 में आई फिल्म रंग दे बसंती का भी हिस्सा थे। इस फिल्म में उनका रोल छोटा था परंतु वो फिल्म की कहानी का अहम किरदार थे। उनका कहना है कि जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तब भी लोग इसको लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे थे परंतु इसने बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्मेंस देकर लोगों को चुप करवा दिया। बाद में जाकर फिल्म कल्ट बनी। एक्टर ने यह भी बताया कि जो भी उनकी फिल्म के लिए एंड जैसे शब्दों का इस्तेमाल करता है वो उसको नोट भी करते हैं।
सक्सेस देखकर हैरान रह जाते हैं
एक यूट्यूब चैनल पर एक्टर ने कहा कि – ‘कुछ रिव्यूअर्स सच में फिल्म का रिव्यू करते हैं वो या तो बिल्कुल नए होते हैं या फिर बहुत एक्सपीरियंस्ड और रिव्यू का मतलब भी समझते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो रिलीज वाले दिन या उससे पहले ही अपने रिव्यू में डिजास्टर जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। इससे हमारे लिए उनका महत्व कम हो जाता है। एक एक्टर के तौर पर हम ऐसे पलों का सपना देखते हैं जब लोग पहले तो फिल्म को खारिज कर देते हैं और फिर उसकी सक्सेस देखकर हैरान हो जाते हैं’।
एक्टर ने आगे कहा कि – ‘मुझे याद है जब रंग दे बसंती रिलीज होने वाली थी तो कई डिस्ट्रीब्यूटर पीछे हट गए पहला शो देखने के बाद उन्होंने कहा कि ये फिल्म बहुत लंबी है। ये हमारी फिल्म नहीं है हम इसे नहीं चला पाएंगे। राकेश ओम प्रकाश मेहरा दिल्ली में टीवी के पास बैठे थे सिर को घुटनों के बीच दबाए हुए। उन्होंने कहा ता कि इसके बाद मुझे अपने गांव जाना पड़ेगा मैं इससे आगे कुछ समझता ही नहीं। मैं इससे अच्छी फिल्म नहीं बना सकता वो बहुत परेशान और उदास थे। आमिर फिल्म के प्रोड्यूसर्स रॉनी स्क्रूवाला हम सब एक ही कमरे में थे’।
पहले भी देख चुका था ऐसा रिव्यू
आर.माधवन ने कहा कि – ‘राकेश की उस हालत को देखकर मैं डर गया था। सोच रहा था कि ये क्या हो गया? ये तो बहुत बढ़िया फिल्म होने वाली ती लेकिन आमिर और राकेश दोनों बहुत कॉन्फिडेंट थे। वो लगातार उन्हें हौंसला देते रहे और राकेश ने कहा कि चिंता मत करो मैं तु्म्हारे साथ हूं फिर फिल्म धमाका कर गई। पैसे के मामले में नहीं असर के मामले में भी पूरी तरह हिट हो गई। अब यही चीज धुरंधर के साथ हुई वो पहले भी मैं देख चुका था’।
गौरतलब है कि फिल्म धुरंधर ने अभी तक थिएटर्स में काफी तगड़ी कमाई कर ली है। सिर्फ एक हफ्ते में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 300 करोड़ के पार पहुंच गई है। जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ रही है उस लिहाज से ये कई रिकॉर्डस तोड़ने वाली है।
View this post on Instagram