जालंधर, 25 सितंबर — पंजाब के नवनियुक्त स्थानीय निकाय मंत्री डा. रवजोत सिंह ने अपनी नई जिम्मेदारी संभालने के बाद निर्मल कुटिया सीचेवाल में गुरु ग्रंथ साहिब के सामने नतमस्तक होकर विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर उन्हें राज्यसभा सदस्य और प्रमुख पर्यावरणविद् संत बलबीर सिंह सीचेवाल द्वारा स्वागत किया गया।
बातचीत के दौरान डा. रवजोत ने बताया कि उनका उद्देश्य बाबा नानक की धरती से पंजाब के शहरों का समुचित विकास करना है। उन्होंने कहा, “गुरु नानक देव जी ने अपना लंबा समय सुल्तानपुर लोधी में बिताया। इस पवित्र स्थान से विकास की शुरुआत कर हम पंजाब के अन्य शहरों की तस्वीर को बदलने की दिशा में गंभीरता से काम करेंगे।”
डा. रवजोत ने अपनी नियुक्ति के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपनी नई भूमिका को ईमानदारी और मेहनत से निभाने का संकल्प लिया। उन्होंने बाबा नानक के चरण स्पर्श वाली पवित्र काली वेई के पुनर्निर्माण की सराहना की, जो संत बलबीर सिंह के नेतृत्व में पिछले 25 वर्षों से जारी है।
राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह ने डा. रवजोत सिंह को स्थानीय निकाय मंत्री बनने पर बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में शहरी क्षेत्र को नया स्वरूप मिलेगा। इस कार्यक्रम में शाहकोट हलके के प्रभारी पिंदर पंडोरी, वाइस चेयरमैन हरजिंदर सिंह सीचेवाल, सुरजीत सिंह शंटी, सरपंच जोगा सिंह चकचेला और अन्य गांववासी भी उपस्थित थे।
डा. रवजोत ने विश्वास दिलाया कि पंजाब, अपनी नदियों को स्वच्छ रखने की दिशा में एक नेतृत्व प्रदान करेगा, जो बाबा नानक की पवित्र वेई से मार्गदर्शित होगा।