पंजाब, (चंडीगढ़), 16 अक्टूबर, 2024: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार की ठोस कोशिशों से पंजाब जल्द ही देश का Digital Hub बनकर उभरेगा। उन्होंने यह बात टेलीपरफॉर्मेंस ग्रुप के चेयरमैन और सीईओ डेनियल जूलियन से मुलाकात के दौरान कही।
टेलीपरफॉर्मेंस पंजाब में करेगा बड़ा विस्तार
बैठक में डेनियल जूलियन ने मोहाली में अपने व्यापार का विस्तार करने की गहरी इच्छा जताई। उन्होंने बताया कि टेलीपरफॉर्मेंस पहले से ही मोहाली में 16,000 से अधिक लोगों को रोजगार दे रही है और भविष्य में इसे और बढ़ाने की योजना है।
सीएम भगवंत मान ने कहा, “टेलीपरफॉर्मेंस के विस्तार से राज्य के युवाओं को रोजगार के बड़े अवसर मिलेंगे और पंजाब की विकास यात्रा को गति मिलेगी।”
उन्होंने कंपनी को भविष्य की सभी परियोजनाओं और विस्तार योजनाओं के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
मोहाली बन रहा है भारत का IT गढ़
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोहाली तेजी से आईटी और डिजिटल बिजनेस का केंद्र बन रहा है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि टेलीपरफॉर्मेंस जैसी अग्रणी कंपनी के पास विभिन्न क्षेत्रों के बड़े अंतरराष्ट्रीय ग्राहक हैं, जिनमें बैंकिंग, ई-कॉमर्स, यात्रा, मीडिया और दूरसंचार उद्योग शामिल हैं।
“हम पंजाब को डिजिटल सेवाओं के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाना चाहते हैं, ताकि आईटी उद्योग में नए रोजगार के अवसर पैदा हों और हमारी अर्थव्यवस्था को बल मिले,” मुख्यमंत्री ने कहा।
टेलीपरफॉर्मेंस की योजना
डेनियल जूलियन ने मुख्यमंत्री के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि टेलीपरफॉर्मेंस अपने “हाई-टेक, हाई-टच, हाई-स्टैंडर्ड” दृष्टिकोण के साथ डिजिटल और तकनीकी समाधानों को मानवीय संवेदनाओं के साथ जोड़कर ग्राहक अनुभव और बैक-ऑफिस सेवाएं प्रदान करता है।
उन्होंने बताया कि टेलीपरफॉर्मेंस इंडिया, जहां फिलहाल 90,000 कर्मचारी कार्यरत हैं, ग्रुप का सबसे बड़ा मल्टीकल्चरल टीम बेस है। यह कंपनी 200+ वैश्विक ग्राहकों को सेवाएं देती है, जिनमें कई शीर्ष ब्रांड शामिल हैं।
टेलीपरफॉर्मेंस का प्रभाव
- 16000+ कर्मचारी फिलहाल मोहाली में कार्यरत
- कंपनी के विस्तार से हजारों नए रोजगार सृजित होंगे
- आईटी और डिजिटल सेवा उद्योग को आर्थिक प्रोत्साहन मिलेगा
डेनियल जूलियन ने बताया, “मोहाली में हमारी उपस्थिति तेजी से बढ़ी है, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं के लिए रोजगार के व्यापक अवसर उत्पन्न हुए हैं।”