Punjab News: BFSI Skill Program से मिली सफलता, युवाओं को मिली नौकरी

Punjab News: BFSI Skill Program से मिली सफलता, युवाओं को मिली नौकरी Punjab News: BFSI Skill Program से मिली सफलता, युवाओं को मिली नौकरी

Highlights

  1. 30 स्नातकों को BFSI कोर्स पूरा करने के बाद बैंकिंग और बीमा कंपनियों में नौकरी मिली।
  2. सरकार का उद्देश्य है युवाओं को व्यवहारिक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना।
  3. BFSI क्षेत्र में कुशल कर्मचारियों की बढ़ती मांग से रोजगार के और अवसर उपलब्ध होंगे।

चंडीगढ़, 21 अक्टूबर, 2024: BFSI Skill Program, राज्यसभा सांसद डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी और रोजगार सृजन मंत्री अमन अरोड़ा ने 30 स्नातकों को BFSI (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा) सेक्टर में सफल प्लेसमेंट के बाद नौकरी के पत्र सौंपे। यह कदम पंजाब सरकार के कौशल विकास और रोजगार सृजन के बड़े अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को आर्थिक स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाना है।

किन संस्थानों में मिला प्लेसमेंट?

  • एक्सिस बैंक
  • यस बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • स्टार हेल्थ इंश्योरेंस

अमन अरोड़ा ने कहा, “यह BFSI कोर्स न केवल छात्रों को रोजगार के योग्य बनाता है बल्कि उन्हें नए युग के वित्तीय उपकरणों और तकनीकों से भी परिचित कराता है।” इस कोर्स के माध्यम से छात्र बैंकिंग और बीमा क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करते हैं, जिससे उनकी नियुक्ति की संभावना बढ़ जाती है

पंजाब सरकार की योजना

राज्य सरकार ने कौशल विकास केंद्रों के माध्यम से BFSI कोर्स जैसे उद्योग-विशिष्ट प्रशिक्षण की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य है कि युवाओं को सिर्फ डिग्री नहीं, बल्कि व्यवहारिक कौशल भी प्रदान किया जाए। राज्य की यह पहल रोजगार सृजन के लिए मॉडल के रूप में उभर रही है, जिससे न केवल युवाओं को रोजगार मिल रहा है, बल्कि कंपनियों को भी कुशल कर्मचारी प्राप्त हो रहे हैं।

विक्रमजीत सिंह साहनी ने इस मौके पर कहा, “हमारा लक्ष्य केवल युवाओं को नौकरी देना नहीं है, बल्कि उन्हें लंबे समय तक टिकाऊ करियर के लिए तैयार करना है। BFSI क्षेत्र में करियर संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं, और ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम उन्हें ग्लोबल फाइनेंशियल ट्रेंड्स से अपडेटेड रखते हैं।”

अमन अरोड़ा ने बताया कि राज्य सरकार BFSI जैसे अन्य प्रमुख क्षेत्रों में भी इसी तरह के रोजगार-केंद्रित कोर्स शुरू करेगी। इसके साथ ही सरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक रोजगार सृजन में 50% की वृद्धि की जाए।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *