मोगाः पूरे देश में जहां आज नए साल का जश्न मनाया जा रहा हैं, वहीं जिले के गांव चिदा में खुशी उस वक्त गम में बदल गई, जब चिदा गांव के रहने वाले मास्टर सुखदेव सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस दौरान श्मशानघाट में सुखदेव का दाह संस्कार करने के दौरान वहां पर बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार संस्कार के दौरान गैस वाली भट्ठी में धमाका हो गया और इस धमाके से 5 लोग झुलस गए।
लोगों का कहना है कि जैसे ही सुखदेव के शरीर को गैस वाली भट्ठी में डालकर आग लगाने की कोशिश की गई तो आग नहीं जली। जिसके बाद शरीर को बाहर निकालकर दोबारा गैस वाली भट्ठी में डाला गया और गैस वाली भट्ठी को चलाया गया, लेकिन फिर आग नहीं जली। इस दौरान अचानक भट्ठी में धमाका हो गया। जिसके चलते दाह संस्कार के दौरान 5 लोग आग की चपेट में आ गए।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि श्मशान घाट में खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई और आसपास खड़े लोगों को दिखना बंद हो गया। हादसा इतना भीषण था कि विस्फोट से भट्ठी की चिमनी की छत भी उड़ गई, जो करीब 15 से 20 फीट ऊंची है और उसकी ईंटें दूर-दूर तक बिखर गईं। इस घटना में 5 लोगों के चेहरे गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।