मोगा : पुलिस लगातार नशा तस्करों को पकड़ने में लगी हुई है ताकि मोगा को नशा मुक्त जिला बनाया जा सके। इसी के तहत पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कि पहचान देशदीप सिंह और हरमनदीप सिंह के तौर पर हुई है। डीएसपीडी लवप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि देश दीप सिंह ओर हरमन दीप सिंह अपने मोटरसाइकिल नंबर P B-63 D-3684 पर अफीम बेचने का धंधा कर रहे है ओर इस समय कच्चा दोसांझ रोड पर ग्राहकों की तलाश कर रहे है।
वही पुलिस ने तुरंत हरकत में आते ही गुप्त सूचना के अधार पर कच्चा दोसांझ रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार युवकों को रोक कर जब तलाशी ली तो उनसे एक किलो अफीम बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर, उसने नशा तस्करी में इस्तेमाल किया मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेशकर रिमांड हासिल करेगी। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ करेगी कि यह अफीम कहां लेकर आते है और किसे बेचते है।