छह मोबाइल और छह मोटरसाइकिल बरामद
लुधियाना: थाना दरेसी लुधियाना के पुलिस ने लूटपाट और चोरी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से ये अलग अलग कंपनियों के मोबाइल और छे मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान में न्यू सुभाष नगर के रहने वाले प्रेम, हिमांशु उर्फ हनी और तिलक नगर राहो रोड के संजय उर्फ कालू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है और रिमांड पर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तीनों कहाँ कहाँ वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
थाना प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि तीनों आरोपी गिरोह बनाकर आस पास के इलाकों में राहगीरों से लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है, जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम सहित तीनों को गुप्त सूचना के आधार पर दबोचकर उनके पास से छह मोबाइल और छह बाइक बरामद किए है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी प्रेम के खिलाफ पहले भी एक मामला दर्ज है।