लुधियानाः पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना में दलजीत दुसांझ के लाइव शो के दौरान पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाई गई। जहां शो में शराब को उत्साहित करने वाले गाने और शराबें चली। वहीं आज सुबह ग्राउंड में शराब की खाली बोतले दिखाई दी। वहीं इस मामले को लेकर पंडित राव धरेनवर ने कहा कि वह हाईकोर्ट का रूख करेंगे। दरअसल, 31 दिसंबर को पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी के फुटबॉल ग्राउंड में दिलजीत दोसांझ का लाईव शो का आयोजन था।
जहां हजारों की संख्या में दिलजीत को सुनने के लिए प्रशसंक ग्राउंड में पहुंचे थे। पंडित राव धरेनवर ने आरोप लगाए है कि दिलजीत दोसांझ ने शो में दिलजीत ने शो में शराब को उत्साहित करने वाले गीत गाकर हाईकोर्ट की अवेहलन की है। पंडित राव धरनेवर ने कहा कि 22 जनवरी 2019 को माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया गया था।
जिसमें कहा गया था कि लाइव शो के दौरान कोई भी गायक शराब को उत्साहित करने वाला गाना नहीं गा सकता, लेकिन पीएयू में शो के दौरान आवाज भी 75 डेसीमल से ज्यादा थी और मंच पर शराब को उत्साहित करने वाले गाने भी चल रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर, लुधियाना पुलिस कमिश्नर और पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरपर्सन और डिप्टी डायरेक्टर ह्यूमन एंड चाइल्ड राइट को मंच पर शराब को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने के लिए पत्र भेजा था, लेकिन फिर भी हाईकोर्ट के नियमों की अवेहलना की गई।
उन्होंने कहा कि अब वह इस मामले को लेकर हाईकोर्ट का रूख करने को मजबूर है। जहां वह हाईकोर्ट में पंज तारा, पटियाला पैग और इसी तरह के अन्य गानों को यूट्यूब से हटाने का अनुरोध करेगा, जहां लाइव शो के दौरान शराब को उत्साहित करने वाले गाने गाए गए थे, वहीं मैदान में सुबह शराब की खाली बोतले, सोडे की बोतलें सुबह दिखाई दीं। ऐसे में अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।