कैंपस मैनेजर को किया डिसमिस
लुधियाना: जिले में एक स्कूल के क्लास शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने एक्शन लेते हुए सख्त कार्रवाई की है। मिली जानकारी अनुसार स्कूल में बच्चों से लगातार 3-4 दिन से मेहनत मजदूरी करवाई जा रही थी। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने जहां कैंपस मैनेजर को डिसमिस करने के आदेश दिए हैं, वहीं स्कूल की प्रिंसिपल को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए गए। शिक्षा मंत्री ने मामले की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है।
शिक्षा मंत्री ने लिखा कि स्कूल द्वारा देर से आने पर कैंपस मैनेजर द्वारा छात्रों को शिफ्ट करने की सजा दिए जाने की घटना मेरे संज्ञान में आई है। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। कड़ी कार्रवाई करते हुए कैंपस मैनेजर को बर्खास्त किया जा रहा है और स्कूल के प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। सभी शिक्षकों एवं विद्यालय प्रमुखों को स्पष्ट चेतावनी जारी की जाती है।