Punjab News: नशेड़ी पति ने पत्नी को जमकर पीटा, देखे CCTV

लुधियाना: कुमकला थाने के अंतर्गत पड़ते पंजेटा गांव में घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है। जहा एक पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। यह घटना सीसीटीवी मे कैद हो गईं। इतना ही नहीं पीटने के बाद पति ने पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया। जिसकी शिकायत मिलने पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पति व उसके चाचा की तलाश शुरू कर दी है।

पीड़ित नवदीप कौर पत्नी अटवाल सिंह पुत्री जगतार सिंह निवासी गांव सरवरपुर ने शिकायत में बताया उसकी शादी करीब ढाई साल पहले पंजेटा निवासी गुरजंट सिंह के बेटे अटवाल सिंह के साथ हुई थी। उसका डेढ़ साल का बेटा भी है। उसका पति नशे का आदी है, इसलिए कोई काम नहीं करता और नशे के लिए हर दिन पैसे मांगता है।

नवदीप ने बताया कि 20 जनवरी को दोपहर वह पंजेटा स्थित अपने घर पर थी, इस दौरान अटवाल ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया और पैसे मांगने लगा। जब उसने पैसे देने से मना किया, तो उसे बुरी तरह पीटा। जब अटवाल उसे पीट रहा था, तो उसका चाचा रछपाल सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी पंजेटा भी मारपीट करने में शामिल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अटवाल सिंह और उसके चाचा रछपाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *