लुधियाना: पंजाब सरकार द्वारा चाईना डोर पर प्रतिबंध लगा हुआ है। लेकिन उसके बावजूद हैरानी की बात यह है कि पतंगों के त्यौहारी सीजन की शुरुआत होते ही फिर से सरेआम चाईना डोर की बिक्री शुरू हो जाती है। प्रत्येक सीजन की तरह इस सीजन में चाईना डोर का आतंक देखने को मिल रहा है।
जहां चाईना डोर के चलते हादसे होने की घटनाएं सामने आई है। एक हादसे में चाईन डोर कार के बम्पर को काटते हुए अंदर से निकल गई। गनीमत यह रही कोई हादसा नहीं हुआ। वहीं अन्य मामले में चाइना डोर की चपेट में आने से बच्चा घायल हो गया। घातक डोर बच्चे हाथों व गले में लग गई।
इसी तरह बाइ पर व्यक्ति की दोनों बाजू पर चाईना डोर की चपेट में आ गई। इस दौरान घातक डोर से व्यक्ति जैकेट फट गई। इस घटना में भी गनीमत यह रही कि सर्दी के चलते व्यक्ति जैकेट सहित कपड़े पहने हुए थे, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज करने के दावे तो किए जा रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके शहर में चाइना डोर धड़ल्ले से बिक रही है।