व्यक्ति को सरेआम डंडे से पीटने की वायरल वीडियो को लेकर किया खुलासा
लुधियानाः जिले में स्नेचिंग और चोरी की वारदातों के खिलाफ नकेल कसते हुए बस्ती पुलिस थाने ने 3 स्नेचरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 बाइक 12 फोन और एक तेजधार हथियार बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि 25 दिंसबर थाने में प्रवासी मजदूर की वीडियो काफी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें पीड़ित को कुछ व्यक्तियों ने लूटपाट के साथ उस पर डंडे बरसाए थे।
यह वीडियो चंडीगढ़ तक वायरल हुई थी, लेकिन इसके बारे में कुछ पता नहीं चल रहा था। जिसके बाद 26 दिसंबर को जोधेवाल के थाना प्रभारी ने गश्त के दौरान शिवपुरी नूरवाला चौक के पास बाइक सवार 3 युवकों को रोका और उनसे गहनता से पूछताछ के दौरान पता चला वह लूट की वारदातों को अंजाम देते हुै। आरोपियों की पहचान 26 वर्षीय दीपक कुमार उर्फ राजू पुत्र परमपाल निवासी मेहबान, ऋतिक मिश्रा पुत्र सुशील मिश्रा निवासी काली सड़क और दविंदर सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी नूरवाला रोड़, लुधियाना के रूप में हुई है। आरोपियों से बिना नंबरी बाइक बरामद करके एफआईआर नंबर 143 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
पूछताछ के दौरान 4 बाइक और 12 फोन, व एक तेजधार (दात) हथियार बरामद किया है। जांच के दौरान पता चला है कि ऋतिक के खिलाफ पहले से 3 पर्चे दर्ज है जबकि दविंदर के खिलाफ 5 पर्चे दर्ज है। आरोपी नशे की पूर्ति के चलते वारदातों को अंजाम देते है। वहीं वायरल वीडियो को लेकर पुलिस ने बताया कि घटना शिमला कालोनी की थी, लेकिन उस मामले में पीड़ित ने शिकायत नहीं दर्ज करवाई थी। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया गया था, जिसके बाद आज दोबारा कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा।