जालंधर, ENS: पंजाब के मशहूर गायक हंसराज हंस की पत्नी रेशमा का हाल ही मे देहांत हुआ है। जिसकी खबर मिलते ही हंस परिवार के घर इस दुःख की घड़ी मे राजनितिक, धार्मिक, समाजिक और कलाकारों का आना जाना लगा हुआ है।
इसी कड़ी मे आज ब्यास डेरे के पूर्व प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह और नए प्रमुख बाबा जसदीप सिंह हंस राज हंस के घर पहुंचे। जहा उन्होंने हंस परिवार के साथ शोक व्यक्त किया। बाबा जी के आगमन की जानकारी मिलते ही ब्यास डेरे के श्रद्धालुओं का हंस राज के घर के बाहर ताँता लग गया।