जालंधर, ENS: थाना 7 के अंतर्गत आने वाले रंजीत एन्क्लेव में एक चोरी की घटना सामने आई। चोर ने घर की पहली मंजिल पर छत के रास्ते से घुसकर रसोई का शीशा तोड़ दिया और कमरे में दाखिल हो गया। वहां अलमारी में रखे सोने के गहने और नकदी चोरी कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना 7 की पुलिस ने घटनास्थल का जांच की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।
रंजीत एन्क्लेव के निवासी डॉ. गौरव रत्न ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ शुक्रवार क्यूरो मॉल में फिल्म देखने गए थे। जब वह शाम को घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और अलमारी खुली थी। अलमारी से करीब 25 तोले सोने के गहने और डेढ़ लाख रुपये गायब थे। जांच करने पर पता चला कि चोर पड़ोसी की छत से कूदकर उनके घर में घुसा था और शीशा तोड़कर रसोई के रास्ते कमरे में पहुंचा।
चोर ने मात्र 15 मिनट में चोरी को अंजाम दिया और छत के रास्ते ही फरार हो गया। डॉ. गौरव ने इस चोरी की शिकायत थाना 7 में दर्ज कराई। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस को एक युवक का चेहरा मिला है, और स्थानीय जानकारी के आधार पर चोर की पहचान की कोशिश की जा रही है। थाना प्रभारी अनु का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।