जालंधरः आटा दाल स्कीम के तहत पर्चियां न काटने को लेकर गांव नुस्सी के लोगों ने रोष जताते हुए फूड सप्लाई विभाग का दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया। जानकारी के मुताबिक लोगों को मिलने वाले सरकारी गेहूं की पर्चियां ना काटने को लेकर मंगलवार को गांव के सरपंच तीर्थ लाड़ी और गांववासियों ने फूड सप्लाई विभाग को घेरकर वहां प्रदर्शन किया जिसके बाद डिप्टी डायरेक्टर फूड सप्लाई विभाग की तरफ से पर्चियां काटे जाने के लिए आदेश दिए गए। जिसके बाद इस प्रदर्शन को खत्म किया गया।
गांव के सरपंच ने कहा कि गांव के लोगों ने उन्हें चुना है तो उनके हक के लिए हमेशा लड़ाई लड़ते रहेगें। गांव के लोगों को किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। जो भी स्कीम चाहे व केंद्र सरकार की है और पंजाब सरकार की वह गांव के लोगों तक पहुंचाई जाएगी।