जालंधर (ens): किशनपुरा मंदिर वाली गली में नानकी इंटरप्राइजेज नामक दुकान से दो बाइक सवार चोर दिनदहाड़े 50 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए। दुकान मालिक दोपहर को खाना खाने घर गया था, इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरी की सूचना के बाद दुकान पर पहुँचे इलाके पार्षद बाल किशन वाली ने बताया कि नके इलाके में उनके में नानकी इंटरप्राइजेज का दुकान मालिक दोपहर को खाना खाने के लिए घर गया था।
दुकानदार जब वापस लौटा तो दुकान के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और चोर गल्ले से नक़दी चुराकर भाग चुके थे। यह वारदात cctv कैमरे मे कैद हो गई। वीडियो मे 2 चोर वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहे है। मौके पर पहुंचे जाँच अधिकारी एएसआइ सोमनाथ मामले की जांच में जुट गए। उन्होंने बताया कि वह इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे है