जालंधर, ENS: चोरी और लूटपाट की वारदातों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 एक्टिवा, एक लैपटॉप और 4 फोन बरामद किए है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मनीष कुमार उर्फ मौनू, अजय कुमार, रवि कुमार उर्फ रवि और नीतिश कुमार उर्फ नीतिश के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना 1 की पुलिस ने बल्टन पार्क के पास नाकेबंदी की हुई थी।
इस दौरान शक के आधार पर बिना नंबरी 2 एक्टिवा पर सवार 4 व्यक्तियों को रोका। पूछताछ के दौरान आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद हुआ। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी लोगों को निशाना बनाकर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों के खिलाफ पहले भी 2 मामले दर्ज है। आरोपियों के खिलाफ 29 दिसंबर, 2024 को एफआईआर नंबर 158 बीएनएस अधिनियम की धारा 303 (2), 317 (2), और 3 (5) के तहत पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 1 में केस दर्ज किया गया।