अमृतसरः अटारी के सीमावर्ती गांव माहवा के किसान नेता काबल सिंह का बेटा हरमनदीप सिंह, जो 6 साल पहले सुनहरे भविष्य की उम्मीद में इटली गया था, 22 जुलाई से लापता है। परिवार का कहना है कि वह डेयरी में काम करने वाली जगह से साइकिल पर अपने चाचा से मिलने निकला था, लेकिन वह अपने चाचा के पास नहीं पहुंचा और उसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
हरमनदीप के लापता होने की सूचना मिलने के बाद से परिवार शोक में डूबा हुआ है। पिता काबल सिंह ने भावुक होकर कहा कि उन्होंने अपने बेटे को बेहतर भविष्य के लिए बड़ी उम्मीदों के साथ विदेश भेजा था। “वह पिछले 6 सालों से डेयरी पर कड़ी मेहनत कर रहा था, लेकिन उसने कभी नहीं सोचा था कि उसे अचानक इतना बड़ा सदमा लगेगा।”
परिवार ने इटली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और भारत तथा पंजाब सरकार से इटली दूतावास के माध्यम से अपने बेटे की तलाश करने की अपील की है। इस मामले में, अमृतसर से लोकसभा सदस्य गुरजीत सिंह औजला ने भी पीड़ित परिवार से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि यह मामला भारत के विदेश मंत्रालय के ध्यान में लाया जाएगा और इटली सरकार के साथ मिलकर हरमनदीप की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।