फिरोजपुरः पंजाब से रोज़ी रोटी कमाने गए विदेशों में पंजाबी नौजवानों की मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं अब एक और नौजवान की मनीला में संदिग्ध हालात में मौत होने की खबर सामने आई है। मृतक की पहचान खुशवीर सिंह खुशी निवासी गांव कोहर सिंह वाला,गुरूहरसहाए के रूप में हुई है। मृतक नौजवान के पिता जसविंदर सिंह ने बताया कि उनका बेटा खुशी करीब ढाई साल पहले मनीला के जिला सिबू गया था। वहीं पर वह अपना कारोबार कर रहा था।
उन्होंने बताया कि वह शादीशुदा था। देर रात उन्हें उसकी मौत की दुखद खबर मिली। परिवार ने आशंका जताई है कि बेटे की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि मौत के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है।
