दो बहनों का इकलौता भाई था मृतक गुरजंट सिंह
अमृतसरः अमेरिका के कैलिफोर्निया में अजूबा सिटी के एक स्टोर पर काम करने वाले 30 वर्षीय गुरजंट सिंह, निवासी गांव भिंडीसैदां की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, गुरजंट सिंह करीब डेढ़ साल पहले परिवार की आर्थिक तंगी दूर करने और बेहतर भविष्य की तलाश में अमेरिका गया था। लेकिन अचानक मौत की खबर ने पूरे परिवार और गांव को गहरे शोक में डाल दिया है।
मृतक गुरजंट सिंह दो बहनों का इकलौता भाई था। उसकी मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। माता-पिता और बहनों का रो-रोकर हाल हैं। मृतक के पिता सरबजीत सिंह ने बताया कि उनका बेटा परिवार की गरीबी मिटाने और उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए विदेश गया था, लेकिन किस्मत ने उसे बहुत जल्दी उनसे छीन लिया।
मौत की खबर से गांव भिंडीसैदां में गमगीन माहौल है। पड़ोसी और रिश्तेदार परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं। हर कोई परिवार के दुख में शामिल होकर संवेदना प्रकट कर रहा है। परिवार ने भारत सरकार और समाजसेवी संगठनों से गुहार लगाई है कि गुरजंट सिंह का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द पंजाब लाया जाए ताकि परिवार अंतिम संस्कार कर सके। साथ ही परिवार ने आर्थिक मदद की भी मांग की है।