लुधियाना: जिले के देहात इलाके से एक दुखद खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार एक परिवार का युवक अच्छे भविष्य की तलाश मे कनाडा गया था। जहा उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान हरकमल के तौर पर हुई है।
दादा के भाई गुरमीत सिंह ने कहा कि कल 2:30 बजे कनाडा से फोन आया था। हरकमल जिस ट्रांसपोर्ट में काम करता है, वह नजदीकी गांव दाखा के रहने वाले है। जिन्होंने फोन कर परिवार को हरकमल के निधन की सूचना दी थी। मृतक के दोस्त उसे अस्पताल भी लेकर गए, लेकिन वह बच नहीं सका।
उन्होंने बताया कि हरकमल की अटैक आने से मौत हो गई। कुछ महीने पहले ही हरकमल अपने दोस्त की शादी पर आया था। परिवार मृतक की शादी के लिए रिश्ता भी ढूंढ रहा था।
वही चाचा शिंगारा सिंह ने कहा कि कल करीब साढ़े 12 बजे हरकमल की पिता के साथ फोन पर बात हुई थी। आज अचानक अढ़ाई बजे दाखा के ट्रांसपोर्टर का फोन आ गया कि हरकमल खाना खा रहा था, तभी अचानक उसे अटैक आ गया। मृतक का छोटा भाई 12वीं पास है और लुधियाना में ही रहता है। परिवार हरकमल के शव को लुधियाना लाने का प्रयास कर रहा है।