चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर श्री बराड़ को लेकर उनके फैंस की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, सिंगर श्री बराड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में श्री बराड़ अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और उनके हाथ पर ड्रिप लगी हुई है। बता दें कि श्री बराड़ ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ”वह करीब एक महीने से बेड रेस्ट पर थे।
आपकी प्रार्थनाओं से मैं ठीक हूं, और अगले एक-दो महीने में घर आ जाऊंगा। कल बैठे-बैठे अचानक मेरी आंखें भर आईं और हृदय प्रेम से भर गया। बाबा दीप सिंह जी के लिए और ये कुछ शब्द लिखे…शायद आपको पसंद आएं। बुरे समय की एक अच्छी बात है, ये हमें अपने और भगवान के करीब ले आता है, जो अमूल्य है। वाहेगुरु जी मेहर करन… बाकी 3-4 गाने तैयार हैं और जल्द ही वीडियो के साथ रिलीज किए जाएंगे।