मोहालीः पंजाबी सिंगर का एडमॉन्टन शो में विवाद होने का मामला सामने आया था। जिसमें गायिका गुस्से में स्टेज पर माइक फेंककर जाती हुई दिखाई दी थी। इस मामले में काफी तूल पकड़ी थी। वहीं एडमॉन्टन शो में हुई घटना को लेकर पंजाबी गायिका रुपिंदर हांडा का बयान सामने आया है। गायिका ने कहाकि इस घटना की काफी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, लेकिन वह आधा सच था।
उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शो के दौरान हुई घटना के बारे में जानकारी दी कि उन्हें कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर अपमानित किया गया। उन्होंने कहा कि शो के दौरान उनका फोन भी छीन लिया गया, जबकि वे पूरा कार्यक्रम करने के लिए तैयार थीं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने कितनी मेहनत के बाद अपना फोन वापस पाया। हांडा ने कहा कि उन्होंने लगभग ढाई घंटे का कार्यक्रम किया, लेकिन कुछ लोग फिर भी शो में बाधा डालते रहे।
गायिका का कहना है कि उसे मंच पर अपमानित किया गया, फिर भी उसने पूरी स्थिति को संभालकर रखा। माइक छोड़ने के बारे में हांडा ने कहा कि आखिर वे भी एक इंसान हैं और इंसान को बुरी स्थिति में गुस्सा आ ही जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब उन्होंने शो छोड़ दिया तो कुछ लोगों ने दरवाज़े बंद कर दिए थे और उसे बाहर नहीं जाने दिया गया। हांडा ने एडमॉन्टन की बहनों का भी धन्यवाद किया, जो बाद में सच को सामने लेकर आई।