चंडीगढ़ः पंजाब में लगातार बारिश ने तबाही मचा रखी है। हर तरफ बाढ़ से लोगों के घर, फसलें और अन्य सामान तबाह हो चुका है। इसे देखते हुए मशहूर पंजाबी गायक रंजीत बावा ने एक बड़ा ऐलान किया है। कनाडा के अल्बर्टा में आयोजित अपने म्यूजिक शो के दौरान रंजीत बावा ने घोषणा की कि वह इस शो की पूरी कमाई पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए दान करेंगे।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਪੰਜਾਬੀ ਕਲਾਕਾਰ ਰਣਜੀਤ ਬਾਵਾ ਤੇ ਸਤਿੰਦਰ ਸਰਤਾਜ, ਹੜ੍ਹ-ਪੀੜਤਾਂ ਦੀ ਮਦਦ ਲਈ ਅੱਗੇ ਆਏ
उन्होंने स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान पंजाब में आई बाढ़ के दिल दहला देने वाले दृश्य भी प्रोजेक्टर पर दिखाए, जिससे वहां मौजूद दर्शक भावुक हो उठे। रंजीत बावा ने कहा, “मेरा पंजाब इस वक्त एक गंभीर प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है। यहां मौजूद मेरे तमाम प्रशंसकों से मेरी अपील है कि वो इस नेक कार्य में साथ दें। मैं इस शो की पूरी कमाई बाढ़ पीड़ितों को समर्पित करता हूं।”
हमारी टीम ग्राउंड लेवल पर जाकर जरूरतमंदों की मदद करेगी। ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम ऐसे समय में पंजाब के साथ खड़े रहें। बावा का यह कदम बाढ़ पीड़ितों के लिए एक बड़ी राहत बन सकता है। सोशल मीडिया पर उनके इस फैसले की जमकर सराहना हो रही है।