चंडीगढ़ः पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में सिंगर का गाना ‘नो रीजन’ रिलीज हुआ है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। हाल ही में परमीश वर्मा को लेकर एक अपडेट सामने आ रहा है। परमिश वर्मा ने मर्सिडीज बेंज जी सीरीज की लग्जरी कार खरीदी है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रही है।
परमीश वर्मा अपनी कार से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं परमीश अपनी नई कार से भगवान का शुक्रिया अदा करने के लिए गुरुघर भी गए। उन्होंने कहा, ‘वाहीगुरु मेहर करे, भगवान सबके सपने पूरे करें, मेहनत मूल्य जारी रहे। भगवान और मेरे प्रशंसकों का शुक्रिया।’
बता दें कि मर्सिडीज दुनिया की सबसे महंगी कार ब्रांड्स में से एक है। परमिश ने मर्सिडीज एएमजी जी 63 मॉडल की कार खरीदी है, किसी भी मर्सिडीज जी मॉडल की कीमत 1.5 करोड़ से शुरू होती है। परमिश ने जिस मॉडल कार को खरीदा है उसकी कीमत 2.45 करोड़ रुपए है।