चंडीगढ़ः पंजाबी गायक मनकीरत औलख को एक बार फिर से धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि विदेशी नंबर से गायक और उसके परिवार को धमकी मिली है। जिसमें धमकी देने वाले ने लिखा था, “तुम्हारा समय आ गया है, अपने आप को तैयार करो, हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम शादीशुदा हो या नहीं।” धमकी देने वाले ने स्पष्ट किया है कि मंजीरत इसे मजाक में न ले। उन्होंने कहा कि अब देखिए, तुम्हारे साथ क्या-क्या होता है। गायक ने बताया कि आज करीब 2:33 बजे +39 से शुरू होने वाले नंबर से एक वॉट्सऐप संदेश आया, जिसने फिर से धमकी दी, उसने अपनी पहचान बताने से इनकार कर दिया है।
Read in English:
Punjabi Singer Mankirt Aulakh Gets Death Threat from Italy-Based Number

उल्लेखनीय है कि मनकीरत औलख को पहले ही पंजाब पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई है। घटना की शिकायत गायक ने पुलिस को दे दी है। पुलिस को दी शिकायत में गायक ने विदेशी नंबर से धमकी भरा मैसेज देने का जिक्र किया है। बता दें कि इससे पहले भी गायक को धमकी मिल चुकी है। गौर हो कि मनकीरत औलख मूल रूप से हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव बहबलपुर के रहने वाले हैं। अपनी टीनएज में मनकीरत कबड्डी खेलते और पहलवानी करते थे।
इसी कारण उन्हें मनी पहलवान का निक नेम भी मिला। कॉलेज के यूथ फेस्ट में उनके गाने को सुनकर दोस्तों ने सिंगिंग को करियर के रूप में चुनने के लिए प्रेरित किया। पंजाबी सिंगर के तौर पर प्रसिद्धि पाने के बाद वह मोहाली में रहते हैं। मनकीरत औलख की मैनेजमेंट के ऑफिशियल नंबर पर यह मैसेज आया है। मनकीरत के एक करीबी सदस्य ने बताया कि फैमिली को टारगेट किया गया है। पहले एक वॉयस कॉल आई थी, उसके बाद मैसेज आया। यह पहली बार है, जब इस तरह का लिखित मैसेज आया है। यह मैसेज कल आया था। हालांकि, उन्होंने बताया कि इसमें किसी तरह की मांग नहीं की गई है। उनकी ओर से पुलिस को शिकायत दे दी गई है। वहीं, एक और मैसेज भी आया है, जिसमें पूरे परिवार को धमकियां दी गई हैं। इससे परिवार दहशत में है।