चंडीगढ़ः कुछ दिन पहले ही पंजाबी गायक मनकीरत औलख बाढ़ पीड़ितों का दुख साझा करने और मदद पहुंचाने उनके घर पहुंचे थे। उन्होंने राशन और अन्य जरूरी सामग्री बांटकर लोगों की मदद भी की थी। इस दौरान मनकीरत औलख ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 5 करोड़ रुपये देने और 100 ट्रैक्टर भी मदद के तौर पर देने की घोषणा की थी। इस घोषणा के कुछ दिन बाद मनकीरत औलख को एक विदेशी नंबर से फिर धमकी मिली है। इससे पहले भी उन्हें एक विदेशी नंबर से धमकी मिली थी कि “तुम्हें और तुम्हारे परिवार को बहुत जल्द खत्म कर दिया जाएगा।” अब दोबारा धमकी मिलने से परिवार में सहम का माहौल है। उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दे दी है।
मामले में मोहाली के मटौर थाने में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने चंडीगढ़ के एक गांव में रहने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है, जो एक महीने पहले इटली से पंजाब आया था। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि किस गैंगस्टर या समूह ने मनकीरत औलख को धमकी दी थी। स्थानीय अधिकारियों ने मनकीरत औलख और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं।