बठिंडाः पंजाबी सिंगर केएस मक्खन (कुलदीप सिंह तक्खर) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पंजाबी गायक का नया गीत जमीन दा रोला पर मक्खन व उनके साथी सत्ती लोहा खेड़ा के खिलाफ पंडित राव धरनेवर ने बठिंडा के SSP और DC (डिप्टी कमिश्नर) को शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने लिखा है कि KS मक्खन का जो नया गीत जमीन दा रोला जल्द रिलीज होने वाला है उसमें हथियारों को प्रमोट किया गया है। सरकार को सख्त एक्शन लेते हुए उन सीन को हटाना चाहिए।

बता दें KS मक्खन के इस गीत की शूटिंग की कुछ झलकियां पहले ही लोगों ने वायरल कर दी। जिसमें हथियारों के साथ खड़े कुछ युवक नजर आए। अब देखना होगा कि कब तक इस गीत से हथियारों वाले सीन हटाए जाते है। सिंगर KS मक्खन ने 4 साल पहले एक देश एक भाषा में छिड़े विवाद के बाद खुद को धार्मिक मान्यताओं से मुक्त करना वाजिब समझा था। वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ चुके गायक मक्खन हाल में उस समय के देश के गृह मंत्री अमित शाह के एक देश एक भाषा संबंधी दिए गए बयान को लेकर सिंगर गुरदास मान की बात का समर्थन कर बैठे थे।
फेसबुक पर लाइव होकर मक्खन ने कहा था कि कुछ लोग उनके नाम के साथ धार्मिक विवाद जोड़ रहे हैं, लेकिन वह कोई विवाद नहीं चाहते। 4 साल पहले अपने फेसबुक पेज पर लाइव होकर मक्खन ने सिख पंथ की निशानियां गुरुद्वारे जाकर गुरु चरणों में समर्पित कर दी थी। उनका कहना था कि अगर मैं सिखी से किसी का फायदा नहीं कर सकता तो मैं नुकसान के भी हक में नहीं हूं। कुछ लोग मेरे नाम के साथ धार्मिक विवाद जोड़ रहे हैं। मेरा नाम लेकर धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है। मैं नहीं चाहता कि उनकी वजह से कोई धार्मिक विवाद शुरू हो,इसीलिए वह अपना सिखी स्वरूप छोड़ रहा हूं।
