चंडीगढ़ः पंजाबी गायक करण औजला को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 7 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाले शो का मामला चंडीगढ़ पुलिस तक पहुंच गया है। दरअसल, प्रोफेसर पंडितराव धरनेवर ने करण औजला के खिलाफ पुलिस को ऑनलाइन शिकायत दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि करण औजला के गाने शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देते हैं।उन्होंने मांग की है कि वे शो के दौरान चिट्टा कुर्ता, अधिया, कोच दिन, लिकर 2, गैंगस्टा और बंदूक जैसे गाने न गाएं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर करण औजला ने स्टेज पर यह गाना गाया तो वह एसएसपी और डीजीपी चंडीगढ़ के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का मामला दर्ज कराएंगे। करण औजला का 7 दिसंबर को चंडीगढ़ में इट्स ऑल ए ड्रीम नाम से शो है। शो शाम 6 बजे से है। यह शो चार घंटे तक चलेगा। पंडित पंडितराव धरणेवर ने इस संबंध में आवाज उठाई है। उनका कहना है कि ऐसे गानों का युवाओं पर गहरा असर पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि करण औजला को बुलाकर इन गानों को यूट्यूब से हटा देना चाहिए। जबकि इस संबंध में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा स्पष्ट आदेश दिए गए हैं।
बता दें कि इससे पहले पंडित राव धरनेवर ने 15 नवंबर को हैदराबाद में हुए पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के खिलाफ शिकायत दी है। इसके बाद तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ, उनकी टीम और हैदराबाद के होटल नोवोटेल को नोटिस जारी किया था। वहीं, तेलंगाना सरकार के महिला एवं बाल कल्याण विभाग के रंगारेड्डी जिला कल्याण अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में गायक को लाइव शो के दौरान पटियाला पग और पंज तारा जैसे गाने नहीं गाने को कहा था। यह नोटिस वेलफेयर ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड और डिसएबल एंड सीनियर सिटीजन डिपार्टमेंट ने जारी किया था।