अमृतसरः पंजाब में अभी सफर ए शहादत चल रहा है। इन्ही दिनों में छोटे साहिबजादों ने शहीदी प्राप्त की थी। इन दिनों का सिख भाईचारे में खास महत्व है। लोग इन दिनों गुरुद्वारा साहिब में जाकर नतमस्तक होते हैं और गुरु साहिब से सबके भले की कामना करते हैं।
इसी कड़ी में मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल के तीनों बेटों शिंदा ग्रेवाल, ओमकार ग्रेवाल और गुरबाज ग्रेवाल ने आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका और सबकी भलाई के लिए दुआ मांगी। गुरु घर की पवित्र हाजिरी के दौरान तीनों ने पूरी श्रद्धा और विनम्रता के साथ दरबार साहिब के दर्शन किए। इस मौके पर उनकी सादगी और धार्मिक भावना को देखकर संगत में भी खास उत्साह देखा गया।
दर्शन के बाद गिप्पी ग्रेवाल के तीनों बेटे सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के बाहर मार्केट में भी दिखे, जहां उन्होंने अपने हाथों में पहनने के लिए कड़ा खरीदा। यह पल सिख धर्म के प्रति उनकी भक्ति और परंपराओं से उनके जुड़ाव को दिखाता है। गिप्पी ग्रेवाल और उनके परिवार का गुरु घर से गहरा जुड़ाव पहले भी कई बार सामने आ चुका है। तीनों बेटों की यह ट्रिप सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई है, जहां फैंस उनकी सादगी और धार्मिक आस्था की तारीफ कर रहे हैं।
