चंडीगढ़ः पंजाबी इंडस्ट्री के मशूहर सिंगर गैरी संधू एक बार फिर विवाद में घिर गए। लाइव शो में एक भजन को गीत में पेश कर दिया। जिससे बवाल हो गया। 4 दिन पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया में लाइव शो में गैरी संधू ने हिंदू देवी-देवताओं के भजन का अपमान किया। उन्होंने भजन को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ जोड़कर दिया, जिसके बोल- चलो बुलावा आया है ट्रंप ने बुलाया है। इसके बाद लोगों में नाराजगी फैल गई।
शिव सेना पंजाब के नेता भानू प्रताप ने कहा कि गैरी संधू ने भजन को ट्रंप के साथ जोड़कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। गैरी संधू की ये हरकत सभी हिंदू नेताओं के समक्ष रखेंगे। इसके बाद फैसला लेंगे कि गैरी संधू का किस तरह से विरोध किया जाए। ये अपमान सहन नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर ट्रोलिंग शुरू हो गई है।