तरनतारन : विदेश में पंजाबी व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति की कनाडा के कैलगरी में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रूपिंदर सिंह उर्फ रूप निवासी तरनतारन के गांव देव के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि बीती रात कनाडा में उसे दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद परिवार को उसकी मौत की खबर मिली।
रूपिंदर सिंह की मौत से पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर है। मृतक की पत्नी नवजोत कौर ने बताया कि उसका पति करीब 7 महीने पहले कनाडा के कैलगरी गया था। जहां उसे कुछ दिन पहले ही नौकरी मिली थी। नवजोत कौर ने बताया कि कल पति के एक सहकर्मी का फोन आया कि पहले रूपिंदर को दिल का दौरा पड़ा और बाद में उसकी मौत हो गई।
रुपिंदर के परिवार ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए अपनी ज़मीन बेच दी थी। उन्होंने बताया कि रूपिंदर को विदेश भेजने में 22 लाख रुपए खर्च किए थे। परिवार ने बताया कि रूपिंदर सिंह की 5 साल की बेटी ने अपने पिता को खो दिया है। परिवार ने सरबत दा भला ट्रस्ट और पंजाब सरकार से अपने बच्चे के शव को देश वापिस लाने के लिए मदद मांगी है ताकि उसका अंतिम संस्कार भारत में किया जा सके।