लुधियानाः माछीवाड़ा के नजदीकी गांव हम्बोवाल के व्यक्ति की विदेश में मौत हो गई। मृतक की पहचान 43 वर्षीय प्रीतम सिंह पीती के रूप में हुई है। प्रीतम अपने बेहतर भविष्य के लिए अमेरिका गया था, जहां नैशविल शहर में सड़क हादसे में प्रीतम का निधन हो गया। मृतक प्रीतम सिंह पीती हम्बोवाल में लकड़ी का मिस्त्री था। वह कार में सवार होकर कहीं जा रहा था कि अचानक उसकी ट्राले से टक्कर हो गई और हादसे में उसकी मौत हो गई।
आज जब उसके घर मौत की खबर आई तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक प्रीतम सिंह पीती के एक भाई और पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी और उसकी पत्नी और माता हम्बोवाल गांव में रहती हैं। मृतक का एक बेटा भी अमेरिका में अपने पिता के साथ रहता है। प्रीतम सिंह की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा 2 बेटे और एक बेटी छोड़ गया। गांव वालों और सरपंच ने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकार से मदद करने की अपील की है।