अबोहरः फाज़िल्का ज़िले में स्थित अबोहर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, वायरल वीडियो में महिला और 2 आदमियों द्वारा एक व्यक्ति को रस्सियों से बांधा हुआ है और उसकी बेरहमी से पिटाई की जा रही है। वायल वीडियो के अनुसार हमलावार व्यक्ति को बेहरमी से लाठियों से पीट रहे हैं। बताया जा रहा है कि जब वह बेहोश हो गया तो उसके बेहोश होने पर वहां खड़ी एक महिला घर की टंकी से पानी निकालकर लाती है और उस पर डाल देती है।
वहीं इस घटना को लेकर जब पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना है कि घटना की सूचना उन्हें मिल गई है। जिसके बाद उनकी टीम ने आरोपियों को काबू कर लिया है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने कहा कि यह सारा मामला मजिस्ट्रेट के पास रखा गया है। जबकि इस घटना में घायल हुए व्यक्ति को उपचार के लिए फरीदकोट अस्पताल में भर्ती किया गया है। एसएसपी ने कहाकि उनकी टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है।