फाजिल्का : चोर और लुटरे आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे है। पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना अरनीवाला पुलिस ने किसानों के खेतों में लगी मोटरें चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुरजिंदर सिंह के तौर पर हुई है।पुलिस ने चोरी की गई करीब 13 मोटर बरामद की है। जानकारी देते हुए थाना अरनीवाला के एसएचओ अंग्रेज कुमार ने बताया कि पुलिस पार्टी टी पॉइंट डबवाला कलां जीटी रोड पर थी।
इस दौरान सूचना मिली कि किसानों के खेतों से गुरजिंदर सिंह और एक युवक मोटर चोरी करता है और बाजार में बेचता है। अगर उनके घर पर रेड की जाए तो उनसे चोरी का सामान बरामद हो सकता है l जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों गुरजिंदर सिंह के घर पर रेड कर दी l छापेमारी के दौरान आरोपी गुरजिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर करीब 13 चोरी की मोटर बरामद हुई।
इस मामले में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है l पुलिस के मुताबिक आरोपी द्वारा अब तक करीब आधा दर्जन से अधिक किसानों के खेतों को निशाना बनाया जा चुका है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है। दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।