बठिंडा: शहर के धोबिया आना बस्ती मे धमाका होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यह धमाका सिलेंडर रिपेयर की दुकान मे आग लगने से हुआ है। धमाके के बाद इलाके मे भगदड मच गई। वही दुकान के मालिक के बेटे ने बताया कि उसकी साथ ही नाई की दुकान है। जब यह हादसा हुआ वह अपनी दुकान पर था। उसके पिता सिलेंडर रिपेयर का छोटा- मोटा काम करते है।
दुकान पर पड़े छोटे सिलेंडर आग की चपेट मे आ गए, जिस कारण ब्लास्ट हो गया। मौके पर पहुंचे फॉयर ब्रिगेड के अधिकारियो ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बस्ती इलाके मे एक दुकान मे आग लगी है। इस घटना मे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। दमकल विभाग ने कुछ ही समय मे आग को बुझा दिया था।