रूपनगरः जिले के आंनदपुर साहिब में लिफ्ट के बहाने लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 2 महिलाएं शामिल है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित बिंदर कौर ने बताया कि वह बेटी जंसवत कौर के साथ गांव भाऊवाल जा रही थी। इस दौरान लिफ्ट के बहाने युवक ने उसके पास सफेद रंग की स्वीफ्ट कार रोकी। कार में युवक के साथ 2 महिलाएं शामिल थी। जिसके बाद वह उनकी गाड़ी में बैठ गई।
जैसे ही वह स्वीफ्ट गाड़ी में सवार हुई तो कुछ दूरी पर कार सवार महिलाओं ने उसकी बालियां छीन लीं और ड्राइवर ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान महिलाओं ने फिर उसे गार्डला मेन हाईवे के पास छोड़ कर भाग गईं। इस दौरान पीड़िता ने शोर मचाना शुरू कर दिया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने कार सवार महिलाओं सहित ड्राइवर को काबू कर लिया। जिसके बाद जमकर छित्तर परेड की और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना थाना कीरतपुर साहिब की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरजीत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी नवीपुर थारा हरिके जिला तरनतारन, मंजीत कौर उर्फ काली उर्फ जोजो पत्नी गोढ़ी गांव छीतावाला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 117 दिनांक 31/12/2024 U/D 309(2),126(2) BNS केस दर्ज आरोपियों की स्वीफ्ट कार नंबर पीबी 46 यू 3203 बरामद कर ली। वहीं आरोपियों के कब्जे से 4 सोने की बालियां बरामद की गई हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि पूछताछ में ओर बड़े खुलासे हो सके।